रॉयल अंदाज में होगी सिड-कियारा की वेडिंग, हल्दी से मेहंदी तक जानें कहां होंगे सारे फंक्शन
कियारा और सिद्धार्थ फरवरी के पहले हफ्ते में 6 तारीख को शादी करेंगे
प्री वेडिंग का आयोजन 4 से 5 फरवरी को होगा | जैसलमेर,सूर्यगढ़ होटल में रुकेंगे मेहमान, देश के टॉप-15 वेडिंग डेस्टिनेशन में शामिल सूर्यगढ़
डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेस्ट प्लेस
सूर्यगढ़ होटल जैसलमेर शहर से करीब 16 किमी दूर सम रोड पर स्थित है।
कियारा-सिद्धार्थ बावड़ी में लेंगे 7 फेरे
होटल में बावड़ी नाम से एक जगह स्पेशल शादी के फेरों के लिए बनाई गई है। इस मंडप में ही कियारा-सिद्धार्थ फेरे लेंगे।
कियारा को यहां लगेगी मेंहदी
होटल के सबसे बड़े कोर्ट यार्ड संगीत, हल्दी और मेंहदी के लिए बेस्ट प्लेस हैं।
2 करोड़ एक दिन का खर्च
डेस्टिनेशन शाही शादियों का बिना अल्कोहल के एक दिन का खर्च करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपए बताया जाता है।
एक रूम का किराया 2 लाख रुपए तक
पीले पत्थरों से बने होटल में 3 कैटेगरी में रूम का एक दिन का किराया 20 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक है।
सुइट कैटेगरी
सिग्नेचर सुइट- किराया 18-35 हजार रुपए लग्जरी सुइट- किराया 45 से 50 हजार रुपएसूर्यगढ़ सुइट- 1 ड्राइंग रूम,1 बेड रूम,जकूजी बाथ टब और टैरेस पर एक प्राइवेट स्विमिंग पूल भी बना है।
होटल के पीछे बने विला को दो कैटेगेरी
जैसलमेर हवेली- घर जैसी फीलिंग के लिए वो सारी लग्जरी सुविधा है जो एक महल में होती है।थार हवेली- स्विमिंग पूल के साथ अलग से डाइनिंग रूम भी बना है।
राजस्थानी फूड के लिए अलग से रेस्तरां
लीजेंड्स ऑफ मारवाड़- केवल राजस्थानी वेज और नॉनवेज फूड नोश- वेज और नॉन वेज दोनों वैराइटी का खाना परोसा जाता है।
एक शादी में तो अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दामाद जैरेड कशनर भी शामिल हुए थे।
भारत के सबसे सुन्दर और कम बजट वाले 10 पर्यटन स्थल जो घुमने के लिए बेस्ट हैं